bad news|नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, श्रीनगर गढ़वाल

गदेरे (झरने) के तालाब में नहाते समय दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मासमों के मौत से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बरामद किया।

जानकारी के अनुसार बिलकेदार में बुधवार की देरशाम दो बच्चे सक्षम (12) पुत्र चरण सिंह और मयंक (10) पुत्र महेश सिंह घर से खेलने की बात कह कर निकले थे। देर शाम तक भी जब दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों बच्चे बिलकेदार गदेरे के तालाब में नहाने गए थे। तालाब में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों डूब गए। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद देररात उनके शवों को बरामद किया।

एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि बीते देर रात चरण सिंह और महेश सिंह निवासी बिलकेदार ने थाने पर आकर सूचना दी कि उनके बेटे सक्षम और मयंक शाम को घर से देवभूमि स्कूल की तरफ खेलने के लिए गए थे, लेकिन अभी तक वापस घर नहीं लौटे हैं।

ad12

जिसके बाद तत्काल वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल, प्रभारी बाजार चौकी उप निरीक्षक रणबीर सिंह रमोला ने पुलिस टीम के साथ बिलकेदार क्षेत्र में गुमशुदा बच्चों की तलाश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *