मौसम हुआ सुहावना और चली ” ठंडी बयार “| जानिये मौसम का हाल| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में मौसम दिल बाग-बाग करने वाला हो रखा है। गर्मी से काफी राहत मिली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कभी झमाझम तो कभी रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर जारी है। आलम यह है कि कुछेक पहाड़ी क्षेत्रों में तो बर्फबारी भी हो रखी है तो मैदानी में राहत की बारिश हो रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की ठंडी बयार मैदान तक राहत पहुंचा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी ये सिलसिला जारी रहेगा। चारधाम सहित उंची पहाड़ियों में बर्फबारी की भी खबरें हैं। रविवार को भी आसमान पर बादलों की चहलकदमी है और ठहर-ठहरकर रिमझिम-रिमझिम बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो 20 जून को भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 21 जून को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। 22 जून को उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में रिमझिम-रिमझिम बारिश होने का पूर्वानुमान है। 23 जून को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा जैसा अभी है।