” सौंण ” में भक्ति के सावन की बारिश| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल प्रखण्ड की पट्टी डबरालस्यूँ के सौड़ गॉव में धर्म-अध्यात्म का सावन आया हुआ है। इस सावन में भक्ति भाव की जमकर बारिश हो रही है और भक्तों का तन व मन इस बारिश में भीग रहा है। चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव खासा आकर्षण का केंद्र रहा।


सौंड़ गांव में युवा शक्ति सौड़ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया। युवा शक्ति सौड़ प्रति वर्ष गॉव में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी प्रवासी शामिल होते हैं। इस बार भी 11 जून से 17 जून तक सौड़ गॉव के मंदिर के प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवतकथाचार्य व्यास भारत भूषण डबराल भागवत कथा का श्रवण भक्तजनों को करवा रहे हैं। युवा शक्ति सौड़ से जुड़े गौरव सुयाल ने बताया कि भागवत कथा का चौथे दिन में श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी गयी और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सभी आये हुए भक्तजन आनंद से झूम उठे।

ad12


बता दें कि युवा शक्ति सौड़ द्वारा इस तरह हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी गॉव वासी और प्रवासी बढ चढकर हिस्सा लेते हैं, ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रवासियों और वासियों को एक दूसरे से जुड़ने का अवसर प्राप्त है। यह आठवां वार्षिक कार्यक्रम है, आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर में ऋषि बल्लभ,मोहन लाल,संग्राम सिंह,शिव दत्त सुयाल,संदीप सुयाल,नीरज सुयाल,राजेश भंडारी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *