ATUL| DUNK की माटी में खिलता हुनर का ” कमल “| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ऐसा ही कुछ दिख रहा है डुंक गांव में। उम्र करीब बीस साल के आसपास ही होगी। हुनर कमाल का है और जज्बा इससे भी ज्यादा कमाल। डिजिटलाइजेशन के इस युग में सोशल मीडिया की पकड़, पहुंच व प्रभाव किसी से छिपा हुआ नहीं है। यह बात डुंक गांव का यह होनहार भी अच्छे से जानता है। सो, यू-ट्यूब को चुना और चला पड़ा इसी राह पर। कम समय में बहुत बारीकी सीख ली है।

जी हां, जनपद पौड़ी की असवालस्यूं पट्टी के डुंक गांव निवासी सज्जन सिंह के पुत्र अतुल रौथाण का जिक्र हो रहा है। यह होनहार किशोर कमाल का है। बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत अतुल रौथाण यू-ट्यूब की दुनिया में करियर तलाश रहा है। यू-ट्यूब
Atul Rauthan vlogs भी बनाया है और इसके जरिये पहाड़ की वैभवशाली संस्कृति को प्रचारित व प्रसारित भी कर रहा है।

ad12


पिछले दिनों डुंक गांव में मां गौरजा का अनुष्ठान हुआ तो इसकी कवरेज की गयी और अतुल ने इसे बेहतरीन तरीके से अपने यू-ट्यूब में अपलोड भी किया है। इनके वीडिया खासे पसंद किये जा रहे हैं। अतुल का कहना है कि पहाड़ की संस्कृति बेहद खास है। इसको संरक्षित रखने के साथ ही प्रचारित व प्रसारित करने की जरूरत है। इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। कोशिश है कि निकट भविष्य में पहाड़ की वादियों की सैर कर यहां की दिव्यता व भव्यता को प्रचारित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *