सगाई के बाद महिला SI ने मंगेतर को किया गिरफ्तार| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव


सगाई के बाद एक महिला एसआई ने मंगेतर को गिरफ्तार कर दिया। मंगेतर फर्जी खुद को ओएनजीसी में अधिकारी बताकर ठगी का खेल करता था। इस ठग के जाल में एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भी फंस गई। दोनों ने सगाई कर ली और इसी साल दोनों शादी भी करने वाले थे। इस बीच महिला एसआइ को पता चला कि उसका मंगेतर फ्राड है। वह लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़प चुका है। इस पर उसने खुद ही अपने मंगेतर हो गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ये तेज तर्रात एसआइ असम की हैं। असम पुलिस में कार्यरत एसआइ जुनमोनी राभा जनवरी में उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने बिहपुरिया के विधायक अमिय कुमार भुइयां के साथ कॉल पर बातचीत के दौरान भाजपा समर्थकों का पक्ष लेने से इनकार कर दिया था। अब उन्होंने राणा पोगाग नाम के अपने मंगेतर को गिरफ्तार किया। जुनमोनी राभा नौगांव के एक थाने में महिला सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात हैं। पोगाग ने झूठा दावा किया था कि वह असम में ओएनजीसी में काम करता है। इस आधार पर कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर वह लोगों से पैसे मांगता था। पुलिस के मुताबिक, पोगाग ने कथित तौर पर लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए थे।

ad12


मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि आरोपी ने नौगांव जिले में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा से सामने भी अपने आपको जनसंपर्क अधिकारी बताया था। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में दोनों की सगाई हुई थी। इस साल नवंबर में दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन जब महिला आधिकारी को पता चला कि वो एक ठग है तो उसने अपने मंगेतर के ही खिलाफ केस दर्ज करवाया। राभा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उन तीन लोगों की आभारी हूं जो मेरे पास उसके (राणा पोगाग) के बारे में जानकारी लेकर आए कि वह कितना बड़ा धोखेबाज है। उन लोगों ने मेरी आंखें खोल दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *