सात मई, शनिवार|आइये, रक्तदान कर किसी को जीवनदान दें| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सात मई यानि शनिवार को हो सकता है आप शनि दान करें। लेकिन इस शनिवार को रक्तदान भी करें तो इसका पुण्य बहुत अधिक मिलेगा। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे किसी की जान को बचाया जा सकता है तो भला इससे बड़ा पुण्य का कार्य और क्या होगा। सात मई को पूरे प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है। हरिद्वार में भी ऐसा ही होगा। दरअसल, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय गोविंद बल्लभ उपाध्याय की पुण्य तिथि के मौके पर 7 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। हरिद्वार में मेला अस्पताल के पास स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर होगा।
यह जानकारी देते हुये चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने बताया कि प्रदेश भर में सात मई को रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। इसके लिये सभी जिलों के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने आमजन रक्तदान करने की अपील की है। दिनेश लखेडा ने बताया कि रक्तदान करने के कई फायदे हैं। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और दूसरों की सहायता भी होती है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता है। आईये, शनिवार को हम सब रक्तदान करेें।