यहां फिर धरे गये नशे के सौदागर| अवैध शराब बरामद| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


श्यामपुर थाना पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ डंडा जमकर चल रहा है। अब पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रात में चेकिंग के दौरान नशे के सौदागर दबोचे गये। जानकारी में बताया गया है कि
रात्रि को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को कार से अवैध रूप से चार पेटी अंग्रेजी शराब , दो पेटी वियर के परिवहन करते गिरफ्तार कर गया।

ad12

गिरफ्तार व्यक्ति

  1. प्रकाश चौहान पुत्र जमन सिंह निवासी ग्राम हल्द्वानी नैनीताल
    2.विपिन उर्फ जोली पुत्र वेदपाल निवासी कृष्णा अपार्टमेंट कनखल जिला हरिद्वार
    बरामदगी
  2. 4 पेटी अंग्रेजी शराब
  3. दो पेटी बियर किंगफिशर
  4. वैगनआर कार RJ14CC4878
    पुलिस टीम
  5. Si चरण सिंह चौहान
    2.का मनोज रतूड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *