वाह| अब FIRE FIGHTERS बुझायेंगे वनों की आग| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा


गर्मी तेज होने लगी है। इस सीजन में वनों में आग लगने की घटनायें होती रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि वनों कोक आग से बचायें जिससे कि वन सुरक्षित रहें और हमें आक्सीजन मिलती रहे। इसी मकसद के साथ द हंस फाउंडेशन ने अभिनव पहल शुरू की है। इसके तहत ग्रामीणों को आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया जा रह है। इस क्रम में वन रेंज कार्यालय मटियाली में भी ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उपकरण भी वितरित किये गये। खाास बात यह है कि प्रत्येक गांव से 5-5 फायर फाइटर्स तैयार किये जा रहे हैं।

ad12

अपने तरह के इस अभिनव प्रयोग व अभियान को एक खास व प्रभावी अभियान की तरह से चलाया जा रहा है। वन रेंज कार्यालय मटियाली में द हंस से मनोज जोशी, सतीश बहुगुणा, जसवंत नेगी, सूरज कुमार और वन विभाग से रंेज अधिकारी प्रशांत हिंदवान, सतेंदर रावत, कमलेश रतूडी, राधा बल्लभ उनियाल, चांदनी पंवार आदि ने ग्रामीणों को वनों पर लगने वाली आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया। प्रत्येक गांव से 5 फायर फाइटर्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने के साथ ही आवश्यक उपकरण भी दिये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *