श्रद्धालुओं के लिए 6 मई को खुलेंगे ” बाबा केदार ” के कपाट |भगवान सिंह रावत की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऊखीमठ – सनातन धर्मावलंबियों के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा उखीमठ में पंचांग गणना के बाद रावल भीमाशंकर द्वारा की गई।
सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा के शीतकालीन गद्दी स्थल उखीमठ में केदारधाम के कपाट खोलने की शुभ तिथि और मुहूर्त का दिन 6 मई को घोषित किया गया है वेदपाठी, पुरोहितों ने पंचांग गणना के बाद रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में हिमालय में स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग का शुभ मुहूर्त 6 मई को सुबह 6:25 पर वृष लग्न में निर्धारित किया है उक्त जानकारी देते हुए बद्री केदार मंदिर समिति ने बताया कि इस अवसर पर बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली 2 मई को उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करके गुप्तकाशी गौरीकुंड होते हुए 5 मई को केदाधाम में पहुंचेगी।
गढ़वाल राइफल के जवान परंपरागत रूप से बाबा की डोली के साथ बैंड बाजों सहित चलेंगे 6 मई की सुबह 6:25 पर विशेष पूजा अर्चना करके बाबा के द्वार आगामी 6 महीनों के लिए भक्तजनों और श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे बताया कि धाम के रक्षक क्षेत्रपाल भैरव नाथ की पूजा 1 मई को की जाएगी