बोले .महेन्द्र राणा…कांग्रेस उत्तराखंड के युवाओं को रोज़गार देने के लिए प्रतिबद्ध|पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता डा.महेन्द्र राणा ने दावा किया है आगामी चुनावों में उत्तराखंड में भारी बहुमत से बनने जा रही कांग्रेस की सरकार प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी ,इसके लिए पार्टी के वरिष्ट रणनीतिकारों ने खाका भी तैयार कर लिया है । डा. राणा ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पाँच सालों से चल रही सरकार ने हमारे उत्तराखण्ड के युवाओं के साथ रोज़गार के नाम पर केवल छलावा किया है , कई विभागों में भर्तियाँ तो निकाली लेकिन कभी न्यायालय के स्टे के नाम पर तो कभी पेपर में धाँधलियों के आरोपों के कारण भर्तियाँ रद्द हो गयी । युवा महिलाओं में बेरोजगारी की समस्या तो प्रदेश में और भी विकट है उसके बाद भी प्रदेश सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं। बल्कि दूसरी तरफ सरकारी भर्तियों में महिलाओं की सीटों को और कम किया गया है।

ad12


डा. राणा ने भारत सरकार की एजेंसी सी.एम.आइ.ई. के द्वारा जारी आँकड़ों को सामने रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार की युवाओं के रोज़गार के प्रति उदासीनता के चलते प्रदेश में 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग में बेरोजगारी की दर 56.41% देखी गयी है। साल 20 से 24 के आयु वर्ग में बेरोजगारी की दर सबसे ज़्यादा 81.76% और 25 से 29 वर्ष में यह दर 24.39% है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि राज्य में युवाओं की एक बड़ी संख्या है जो बेरोजग़ार है लेकिन इस डबल इंजन सरकार को अपने मुख्यमंत्री बदलने से फ़ुरसत मिलती तो हमारे नौजवान बेरोज़गार युवाओं की तरफ़ ध्यान दे पाती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *