kotdwar| सियासी घमासान में सतीश चंद्र भी, मूलरूप से बमोली के हैं सतीश| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा


चुनाव 2022 में कोटद्वार विधान सभा हॉट सीट में तब्दील हो गयी है।कांग्रेस से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को चुनौती देने इस बार भाजपा की वर्तमान यमकेश्वर विधायक रितु खण्डूरी की जोरदार तैयारियां चल रही है तो साथ ही कई निर्दलीय व अन्य पार्टियों के नेता भी ताल ठोकी है।
इसी नाम मे एक नाम है सतीश चंद्र ओड़वाल जो मूल रूप से द्वारीखाल ब्लॉक के बमोली गांव के निवासी है। सतीश चंद्र ओड़वाल बहुजन मुक्ति मोर्चा पार्टी से रण में उतर चुके हैं।ओड़वाल बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव हंै।

ad12

सतीश दावा कर रहे हैं कि कोटद्वार की जनता का उनको अपार समर्थन मिल रहा है। इस समर्थन के साथ वे कांग्रेस व भाजपा के धुरंधरों को पटकनी देने में सफल होंगे। चुनाव परिणामों से कि इनके दावे में कितना दम है। लेकिन यह तो तय ही सतीश वोटों पर सेंध जरूर लगायेंगे। बस किसकी वोटों पर संेध लगती यह भी वक्त ही तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *