SMJN PG COLLEGE के खिलाड़ियों ने किया खेल महाकुंभ मेमोरियल मे विजयी प्रदर्शन|पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे ब्यूरो,हरिद्वार

महाराणा प्रताप स्पोटर्स काॅलेज, देहरादून में 11-12 दिसम्बर, 2021 को आयोजित हुए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘खेल महाकुम्भ-2021’ में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के दो छात्रों ने अण्डर 21 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के दीपांशु कुमार व सावन कुमार ने अपने खेल कौशल से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस उपलब्धी पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने दोनों छात्र खिलाड़ियों को अपनी बधाई देते हुए कहा कि खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। अगर खिलाड़ी अनुशासित होकर अपने खेल का नियमित रुप से प्रशिक्षण करे तो उसे अवश्य कामयाबी मिलेगी।

ad12

उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को और अच्छी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया। डाॅ. बत्रा ने छात्रों द्वारा काॅलेज का नाम गौरावान्वित करने पर मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर , विनय थपलियाल, डां सुषमा नयाल को भी श्रेय व बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, संजीत कुमार आदि ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *