ब्रैन डेड व्यक्ति के लीवर, हार्ट, कार्निया, पैनक्रियाज, फेफड़े लोगों को जीवन दे सकते है। |विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ने राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अस्पताल जितने भी किडनी ट्रांसप्लांट हुये है, उनके परिवार में जिसने भी अंगदान (किडनी) किया है, उन्हें सम्मानित किया गया। शनिवार को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि भारत में पिछले 10 सालों से हर साल 27 नवंबर को ‘राष्ट्रीय अंग दान दिवस’ मनाया जाता जा रहा है। अंग दान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करना है। अंगदान का कोई विकल्प नहीं है। एक ब्रैन डेड व्यक्ति के लीवर, हार्ट, कार्निया, पैनक्रियाज, फेफड़े कितने लोगों को जीवन दे सकते है।


हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने डॉ. एसएल जेठानी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व है, जिसको विश्व ने अपनाया है। परंतु अंगदान व देह दान महादान कहलाता है क्योंकि मृत्यु के बाद भी मृत व्यक्ति के अंग किसी दूसरे व्यक्ति को नया जीवन देते है। मानवता की सेवा करना ही अस्पताल का ध्येय रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट को ही किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति है और किडनी के सफल प्रत्यारोपण किये जाते है। इसके साथ ही अस्पताल में शीघ्र ही लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

ad12


डीन हिमालयन इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि अंगदान में कमी का मुख्य कारण लोगों में दान की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता की कमी है। हांलाकि, कई गैर सरकारी संगठन और सार्वजनिक संगठन इस बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, फिर भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा इससे बेखबर है। उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल ट्रांसप्लांट करवा चुके लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इसके प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही। साथ ही अस्पताल की ट्रांसप्लांट टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके परिवार के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर ट्रांसप्लांट टीम के डॉ. राजीव सरपाल, डॉ. शिखर अग्रवार, डॉ. शहबाज अहमद, डॉ. विकास चंदेल, डॉ. वीना अस्थाना, डॉ. कर्मवीर, डॉ. यासीर, ट्रांसप्लांट कोआर्डिनेटर जगदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *