द्वारीखाल| राजबाट-रिंगवाड गांव सड़क का शिलान्यास| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द्वारीखाल ब्लाक के वाशिंदों के लिये अच्छी खबर है। राजबाट से रिंगवाड गांव तक सड़क का निर्माण होने जा रहा है। इसका शिलान्यास होने से क्षेत्रवास गदगद हुये हैं।यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजबाट से रिंगवाड गांव सड़क का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर यंमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूुरी भ्ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा सरकार ने बहुत कम समय मे कई गांवों तक सड़क पहुंचाई है व आगे भी सभी गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा। कहा कि विधानसभा में चारों तरफ निर्माण कार्य चल रहे हैं। विधायक निधि द्वारा भी 85 प्रतिशत धनराशि से सभी गांव में आवश्यतानुसार विकास कार्य किये गए हैं, हर गांव को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है और धीरे-धीरे अपने कार्यकाल में मैं बहुत से गांव को सड़क से जुड़ चुकी हैं और आगे भी मेरा प्रयास रहेगा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा जाए,
विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल ने बताया कि 3.5 किमी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 72.54 लाख की लागत से किया जाएगा व सड़क निर्माण से रिंगवाड गांव,हरिपुरकोला के लगभग 70 परिवारों को शिक्षा स्वरोजगार पर्यटन व कृषि क्षेत्र में लाभ मिलेगा
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी, विधानसभा विस्तारक डॉ मनवीर सिंह, अजीत भंडारी,सुरेंद्र आर्य,ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, तीरथ सिंह, शशि देव डोबरियाल, हरेंद्र रावत, रविन्द्र, विकास बड़थ्वाल, आनंदमणि, विजयमान, भास्कर सिंह, उपस्थित थे।