AND Public School|” चम-चम-चम-चमके ” साहिल, अनुराधा, अदिति और पूजा| विकास श्रीवास्तव की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सोमवार को दिन बेहद ही खास रहा। होनहारों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। मौका था केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड न्यू दिल्ली का दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड 2023-24 के परीक्षा परिणाम घोषित होना। निश्चित ही उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कमाल व धमाल कर दिखाया है। सभी को सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से शुभकामनायें। CBSE Board Result 2024|  results.cbse.nic.in पर Visit पर भी देखें Result |

AND Public School also known as AND Public School. The school was established in 2014. AND Public School is a Co-Ed school affiliated to Central Board of Secondary Education (CBSE) . It is managed by Shri Ramanandacharya Swami Ayodhyacharya Shri Narayan Dass Charitable Trust.

अपने हरिद्वार जनपद के भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। ए.एन.डी पब्लिक स्कूल, हरिपुर कलां के छात्र छात्राओं के भी क्या कहने। बस यही कहेंगे वाह-वाह-वाह और वाह। इस स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

CBSE Board Result 2024|  results.cbse.nic.in पर Visit पर भी देखें Result |

ad12

कक्षा बारहवीं के साहिल कुमार गौड़ ने 93 प्रतिशत और अनुराधा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसी प्रकार से दसवीं की अदिति बिष्ट ने 95 प्रतिशत और पूजा सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के चेयरमैन जगद्गुरु श्री रामानन्दाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री विजय लक्ष्मी, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर महंत श्री राजेंद्र दास को एवं विद्यालय के शिक्षक व अभिभावकों को बधाई दी। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से भी सभी होनहारों को भी हार्दिक शुभकामनायें। CBSE Board Result 2024|  results.cbse.nic.in पर Visit पर भी देखें Result |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *