आवाज सुनों पहाड़ों की …ज्योति के आंखों से छलके आंसू ” टल-टल-टल| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नयी प्रतिभाओं को मंच देकर तलाशने व तराशने की खास मुहिम आवाज सुनो पहाड़ों की के हरिद्वार में हुये ओडिशन में उस वक्त माहौल भावुक हो गया जब गायन में प्रतिभाग करने आयी देहरादून की ज्योति के आंसू से आंसुओं का सैलाब छलक पड़ा।
ये आंसू खुशी के आंसू थे जिन्हेें ज्योति रोक नहीं पायी। दरअसल, गायन में ज्योति ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
इसके बाद पहले राउंड में क्वालिफाई हुये कलाकारों के नाम का खुलासा हुआ तो इनमें ज्योति का नाम भी था। निर्णायक मंडल ने जैसे ही ज्योति को क्वालिफाई करार देते हुये उनके नाम को पुकारा। अपनी इस खास सफलता पर ज्योति के खुशी के आंसू रोके नहीं रूक रहे थे। ज्योति ने बताया कि ओडिशन से बहुत कुछ सीखा है। संगीत की साधना की इस यात्रा में सबका आशीर्वाद चाहिये। बहरहाल, ज्योति को शुभकामनायें। आवाज सुनों पहाड़ों की कार्यक्रम दूरदर्शन देहरादून पर प्रसारित किया जाता है।