ताकि ज्ञान के प्रकाश से ” चमक ” बिखेरे गरीब का बच्चा| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
CITYLIVETODAY. MEDIA HOUSE-VIKAS SHRIVASTA
एसोशियेशन आफ अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के मंडल 179N ने आई.आई.टी. रुड़की के क्षात्रों के सहयोग से गांव गढमीर पुर के नज़दीक के गांव पूरनपुर को गोद लिया । गांव के बच्चों के सहयोग के लिए एक पुस्तकालय खोला।
इस अवसर पर गांव के सरपंच पवनपाल भी उपस्थित थे तथा गांव वालों ने एसोशिएसन के इस कार्य की प्रशंसा की। अपने आशीर्वचन में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एली. अविनाश ओहरी एवम एली. मनीज गोयल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गांव को आदर्श गांव बनाने में हम पूरी सहायता करेंगे।प्रोफेसर रजत अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही हम 4 कम्प्यूटर भी पुस्तकालय में लगाएंगे।
इस अवसर पर सर्व श्री अरुण दादू। कुलभूषण सक्सैना, श्रीराम गुप्ता, अंकित, तथा अनेकों क्षात्रों, गांव वालों के साथ साथ बच्चे भी उपस्थित हुए।