Laldhang News…रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत की बैठक में गरीब और गरीबी रेखा का ” जिक्र ” & फिक्र | अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी की बैठक में गरीब और गरीबी रेखा के मुद्दे छाये रहे। गरीबों के उत्थान की तमाम योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मुहैया कराने की जोरदार वकालत हुयी है। बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेेकर ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाया। कुल मिलाकर बैठक मेें मूलभूत मुद्े छाये रहे। अब देखना यह होगा कि आखिर इन मुद्दों पर कार्रवाई होगी कि नहीं। कहने का मतलब यह कि बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं। आइये आपको इस बैठक की जानकारी मुहैया कराते हैं। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस के सवाद्दाता अनिल शर्मा ने यह विस्तृत रिपोर्ट पेश की है।


गुरूवार कोे पंचायत घर में पूर्व निर्धारित ग्राम पंचायत की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान श्री कमलेश द्विवेदी जी की अध्यक्षता में किया गया बैठक में ग्रामीणों द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया बैठक में गरीब लोगों को गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए जाने आवास विभिन्न लोगों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाना सिंचाई हेतु टूटी हुई नहर की मरम्मत वह नई नहरों को बनाया जाना विभिन्न स्थानों बिजली के खबो को लगाया जाना विभिन्न स्थानों पर पुलिया सड़क बनाए जाने के प्रस्ताव किए गए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार ने बताया की 1 वर्ष के उपरांत जो भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे उन पर सरकार की ओर से ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है वह संबंधित तो को बहन करता होगा ग्राम विकास अधिकारी

शैलेश कुमार ने बताया की जो लोग कच्चे घरों में निवास कर रहे हो कोई सरकारी नौकरी में ना हो ₹15000 से अधिक परिवार में कमाता हो परिवार के पास तिपैया चैपइयां वाहन न हो ₹50000 से अधिक का कृषि कार्ड ना हो संबंधित पात्रता की शर्तों को पूरा करता हो ऐसे गरीब व्यक्ति शपथ प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करें ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने कहा की सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रहे हैं जो भी व्यक्ति संबंधित योजना के लिए पात्र होगा उसे उसका लाभ दिलाए जाने के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत है सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि कुछ लोगों के द्वारा बेवजह की अपना फैलाई जाती हैं आप लोग सीधे

ad12

संपर्क कर संबंधित समस्या के निराकरण के लिए बताएं हम लोग संभव सहयोग करेंगे जो जो लोग जिस लाभ के पात्र हैं वह लाभ निश्चित रूप में मिलेगा ग्राम पंचायत की बैठक में पंचायत सदस्य संतराम सिंह विनय सिंह नेहा देवी श्याम प्रसाद शर्मा प्रशांत मुनेश सिंह आदि अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *