Pauri…..धर्म-अध्यात्म की ज्ञान गंगा में नेता जी ने भी लगायी ” पुण्य की डुबकी “| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, पौड़ी


अपने पौड़ी जनपद विकास खंड कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम सुराल गांव में इन दिनों धर्म-अध्यात्म की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है और भक्तजन इस ज्ञान गंगा में गौते लगा रहे हैं। मौका है शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत पुराण कथा के आयोजन का। कथा के पांचवें दिन भी भक्तों ने कथा का श्रवण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या नेताजी भी दरबार में माथा टेकने पहुंचे।

विकास खंड कल्जीखाल पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम सुराल गांव में शहीद मनीष पटवाल शौर्य चक्र विजेता की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ कथा में पंचम दिवस पर कथा श्रवण करने पहुंचे विशेष अतिथि एआईसीसी सदस्य श्री राजपाल बिष्ट,उत्तराखंड पलायन आयोग सदस्य दिनेश सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम डबराल,समाजिक कार्यकर्ता योगंबर सिंह नेगी,व्यापार संघ अध्यक्ष सतपुली जयदीप नेगी,धर्मेंद्र सिंह नेगी,विनोद रावत,जगदीश भट्ट,युवा संगठन समिति घंडियाल के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी,विकास कुमार गौरव चैहान,सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की और व्यासपीठ से कथा वाचक आचार्य मनोज थपलियाल से आशीर्वाद प्राप्त किया कथा वाचक आचार्य मनोज थपलियाल जी द्वारा कथा श्रवण करने आए सभी विशेष अतिथियों को पटका पहनाकर कर सम्मानित किया उन्होंने कहां की इस प्रकार समय समय पर धार्मिक आयोजनों में जनप्रतिनिधियों का आगमन पर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलती हैं। जनप्रतिनिधियों के आगमन पर ग्रामीणों के बीच आकर उनकी बेसिक मूलभूत असुविधाओं को जानने का अवसर मिलता है।

ad12

पलायन आयोग सदस्य दिनेश सिंह रावत ने कहां की प्रवासियों को साल में दो बार जरूर गांव आना चाहिए। अपने देवी देवताओं और गांव में होने वाली शादी विवाह सहित अन्य धार्मिक एवं संस्कारिक आयोजनों के कारण ही इन दिनों गांव गांव प्रवासियों के कारण ही कुछ दिनों के लिए गांव गुलजार हो रखें है। जिस कारण कुछ दिन रैवासियों एवं प्रवासियों का आपसी मिलन हो जाता है। और बंद घरों के ताले खुले जाते है श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ के पंचम दिवस भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग वर्णन किया है। इस अवसर पर पंडित महेश जुयाल,दीपक जोशी अनूप जुगराण,लखीराम डबराल, अनूप थपलियाल,साउंड आशुतोष रावत का सहयोग रहा है।
श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ कथा आयोजन श्रीमती शान्ति देवी,जगमोहन पटवाल,लक्ष्मी नारायण पटवाल,उत्तम पटवाल,ममता नयाल,अशोक नयाल आदि का सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *