उत्तराखंड में 164 पदों पर निकली भर्ती | 27 अगस्त से आवेदन शुरू | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
युवाओं के लिये अच्छी खबर आयी है। ड्राइवर समेत 164 पदो पर सीधी भर्ती निकली है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ग के अंतर्गत वाहन चालक, प्रवर्तन चालक और डिस्पैच राइडर के 164 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिये 27 अगस्त से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन आनलाइन ही होंगे। विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटाई जा सकती है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक 27 अगस्त से 10 अक्टूबर तक पात्र अभ्यर्थी उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क 12 अक्टूबर तक जमा किया जाएगा। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अनुसार इन पदों के लिए लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 में संभावित है। विभिन्न विभागों में वाहन चालक के 161 पद, परिवहन विभाग में प्रवर्तन चालक के दो और नागरिक सुरक्षा विभाग में डिस्पैच राइडर का एक पद खाली है। आयोग की ओर से ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। अधिक जानकारी के लिये आयोग की साइट पर विजिट कर जानकारी हासिल की जा सकती है।