हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरियाली तीज का पर्व | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मुकेश कुमार सूर्या, श्यामपुर

सुहागिन महिलाओं के जीवन में हर्ष और उल्लास की छटा बिखेरते हुए उनके जीवन मैं महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला हरियाली तीज का त्योहार देश भर में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है! इसी क्रम में श्यामपुर व आसपास के गांव की महिलाओं में भी हरियाली तीज के त्योहार के प्रति उत्साह देखने को मिला! जगह जगह महिलाएं दुकानों पर श्रृंगार का सामान खरीदते नजर आई! विशेषकर चूड़ियों की दुकान और मेहंदी लगाने वालों के पास महिलाओं की अधिक भीड़ देखने को मिली! हरियाली तीज के प्रति महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था! शाम के समय सभी महिलाएं श्यामपुर पीठ बाजार के पास पंचायत के खाली पड़े मैदान में एकत्रित हुई, और अपने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए एक दूसरे को बधाई दी! तथा दूल्हा दुल्हन की शादी का नाटक भी खेला गया!

ad12

मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था! इसीलिए आज के दिन महिलाएं अपने आराध्य देव भगवान शिव और पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं! तथा पूरे दिन उपवास रखकर शाम को हरियाली तीज की कथा सुनती हैं और इसके बाद घर के बड़े बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद लेकर उन्हें उपहार भी भेंट करते हुए दिन भर की व्रत का उद्दीपन करती हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *