कोटद्वार | मंत्री जी पर वादाखिलाफी का आरोप | गुस्से में आशायें |सुधांशु थपलियाल की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, सुधांशु थपलियाल, कोटद्वार
वेतनमान की मांग पूरी नहीं से बेहद खफा आशा कार्यकत्रियों का गुस्सा सातवें आसमान है। आशा कार्यकत्रियों ने कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत पर सारा गुस्सा उडेल दिया। मंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये धरना-प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन के बाद आशा कार्यकत्रियों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में शीघ्र ही मांगों को पूरा करने की मांग की गयी है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुये आशाओं ने कहा कि हमसे कई ऐसे कार्य भी कराये जाते है जिनका वेतन हमें नही दिया जाता कोविद के समय मे भी हमने अतिरिक्त कार्य किया। कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डा हरक सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जी ने हमसे वादा किया था की जीतने के बाद वो हमारी मांगो को सरकार तक पहुंचायेंगे लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा नही किया। कहा कि पूरा हिसाब चुनाव में देंगे।