एक अगस्त को होगी प्रारंभिक परीक्षा | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सचिवालय| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी (लेखा) | सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) की प्रारंभिक परीक्षा-2021 एक अगस्त 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। अर्ह अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने पांच मार्च, 2021 को उत्तराखंड सचिवालय । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी (लेखा)। सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के रिक्त 19 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की थी।
उक्त पदों पर आवदेन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के लिए प्रारम्भिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2021 का एक अगस्त 2021 (रविवार) को उत्तराखंड के विभिन्न नगरों में आयोजित की जानी है। आयोग के अनुंसार अर्ह अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र आज (16 जुलाई, 2021) से आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पृथक से प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे।
साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित होने वाली दीर्घ विज्ञप्ति का अवलोकन अवश्य करें।