गुलदार के डर के साये में ग्रामीण | द्वारीखाल से जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, द्वारीखाल
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक में गुलदार की चहल-कदमी से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं।

बीते दिन एक गुलदार ने हमला कर एक नेपाली को घायल कर दिया था और बुधवार को गुलदार ने मवेशियो के झुंड पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से निकल गया लेकिन गुलदार ने एक गाय को मार डाला। ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।