Ankita Murder Case…CM धामी ने की मामले की CBI जांच की संस्तुति|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
करीब तीन साल बाद फिर चर्चाओं में आये अंकिता भंडारी मर्डर केस की अब सीबीआइ जांच की संस्तुति हो गयी है। उत्तराखंड में चल रहे भारी विरोध के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से बातचीत के बाद अब बड़ा फैसला लिया है।


अंकिता भंडारी मर्डर केस के मामले में शुरू से ही लोग लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। बीते दिनों से वायरल ऑडियो वीडियो प्रकरण के बाद यह मांग और तेज हो गई थी। अब सीएम ने इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी है।

ad12


सीएम धामी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के पूर्ण संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया। प्रकरण से जुड़े सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया और राज्य सरकार की ओर से प्रभावी और सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई। आरोपी सलाखों के पीछे हैं। सरकार की अंकिता के परिवार के साथ पूरी संवेदना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *