Uttarakhand News…’ जीरो वेस्ट ‘ थीम पर आयोजित होगा क्रेजी मेला |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। मुनिकीरेती में इसवर्ष क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला जीरो वेस्ट थीम के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजन के लिए पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण मेला अध्यक्ष और समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल को मेला संयोजक की जिम्मेदारी निभाएंगे।

मंगलवार को नगरपालिका संभागार में पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण की अध्यक्षता में क्रेजी पर्यटन एंव विकास मेला 2026 के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बिजल्वाण ने कहा कि क्षेत्रीय जनमानस के इस मेले में सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। बताया कि मेले में स्थानीय कलाकारों, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को विशेष मंच और स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
क्रेजी फेडरेशन के संस्थापक अशोक क्रेजी ने बताया कि यह मेला देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में आयोजित किया जाता है। वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल ने संस्था द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी दी।
राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र नेगी ने मेले को सात दिवसीय रखने का सुझाव दिया, कहा कि बीते वर्षों में मेला क्षेत्र की पहचान बन चुका है। उन्होंने योग कॉन्सेप्ट, स्थानीय उत्पादों की बिक्री, लोकल दुकानदारों और पहाड़ी ड्रेस कोड को शामिल करने का प्रस्ताव रखा।
पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल ने मेले के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। गायक विनोद बिजल्वाण ने गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों के सामूहिक ध्वजारोहण, निबंध व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का सुझाव दिया। सभासद विनोद खंडूडी ने नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर दिया। अंकिता शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाने का सुझाव देते हुए ₹21,000 की सहयोग राशि देने की घोषणा की।

बैठक में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, जितेंद्र रावत, एनएन रतूड़ी, सुजीत कुड़ियाल, राजन बिष्ट, उल्लास बहुगुणा, अतुल उनियाल, तुषार जगूड़ी, कृष्णमूर्ति कंडवाल, अंबिका रावत, रमावल्लभ भट्ट, संजय बडोला, मीना मंदवाण, मदन मोहन नौटियाल, हिकमत सिंह नेगी, देवेश बहुगुणा, दिनेश व्यास, पंकज रावत, नितिन सती, कमल चौहान, विकास सेमवाल, अनुज कुमार, आकाश कैतूरा आदि मौजूद रहे।
