“” जय-जय श्रीराम “‘ भव्यता और दिव्यता के अद्भुत संगम संग बमोली में श्री राम लीला मंचन संपन्न |Click कर पढ़िये पूरी News

बमोली (द्वारीखाल)। सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ग्राम बमोली में श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला का समापन बुधवार को हर्षाेल्लास और भावनाओं के उमंग के साथ हुआ। अंतिम दिन प्रभु श्रीराम की लीला का सजीव मंचन देखने के लिए क्षेत्र भर से श्रद्धालु पहुंचे और पंडाल जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंज उठा।

इस वर्ष की रामलीला विशेष रही, क्योंकि इसमें गांव के रेवासी ही नहीं बल्कि प्रवासी ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की और अपने गांव की परंपरा से जुड़ाव दिखाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटद्वार नगर निगम के महापौर शैलेन्द्र रावत रहे, जिनका समिति की ओर से मालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
रामलीला का मंच संचालन समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह और राकेश टम्टा द्वारा किया गया। वहीं लोकगायक राकेश टम्टा ने अपने मधुर भजनों और ऊर्जावान प्रस्तुति से मंच को जीवंत बना दिया, जिससे दर्शक भावविभोर हो उठे।

इस बार गांव के बच्चों और अन्य स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर गीत गाने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया, जो एक सराहनीय पहल रही। वास्तव में, रामलीला ही एक ऐसा मंच है, जहां से गांव की नई प्रतिभाएं पहचान में आती हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा पाती हैं।
रामलीला के पूर्व निर्देशक भगवान सिंह रावत ने भी इस बार प्रतिदिन आकर मंचन में भरपूर सहयोग दिया और इस आयोजन के और अधिक भव्य होने की कामना की।
पूरे आयोजन में ग्रामवासी, युवा, महिलाएँ और बच्चे एकजुट होकर सेवा में लगे रहे। समिति के अध्यक्ष भगत दर्शन ने सभी ग्रामवासियों, प्रवासियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “गांव की एकता और श्रद्धा ने ही इस आयोजन को सफल बनाया है।”

बमोली की यह रामलीला एक बार फिर साबित कर गई कि जब समाज एकजुट होता है, तो आस्था और संस्कृति का दीपक और अधिक उज्जवल हो उठता है।
