Uttarakhand News…एम्स ऋषिकेश द्वारा साइकिल रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news


सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। विश्व ट्रॉमा सप्ताह के तहत एम्स में सोमवार को ट्रॉमा विभाग की ओर से साइकिल रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का संदेश दिया गया।

साइकिल रैली का शुभारंभ ट्रॉमा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमर आजम, डॉ. मधुर उनियाल, चीफ नर्सिंग ऑफिसर डॉ. अनीता रानी कंसल और ट्रॉमा सर्जरी फैकल्टी डॉ. रूबी कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एम्स के गेट नंबर 2 से शुरू होकर चीला मार्ग होते हुए वापस परिसर में संपन्न हुई।

इस मौके पर साइक्लिंग से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के साथ फर्स्ट एड व फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं एसएनओ दिनेश लुहार ने दैनिक जीवन में साइक्लिंग के लाभ और सुरक्षा उपायों की जानकारी साझा की।

रैली में एम्स स्टाफ के साथ वन विभाग, ब्लू राइडर्स, भानू प्याल ग्रुप, विजय सिंह, अखिलेश उनियाल, शशिकांत, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, वने पाल सिंह, अर्पण कुमार पंवार, मनदीप सिंह और संदीप आदि शामिल रहे।

ad12

सड़क पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा ‘यमराज उतर आए धरती परः यातायात नियम और सड़क सुरक्षा अभियान’ शीर्षक से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक मंचित किया गया। मनोरंजक संवादों और सशक्त संदेशों द्वारा लोगों को यातायात नियमों के पालन और हेलमेट पहनने की प्रेरणा दी गई। मौके पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत, नर्सिंग अधिकारी शशिकांत, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, विजय सिंह, कादिर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *