Garhwal News…. ” थैंक यू नेचर अभियान ” को मिला जिला प्रशासन का सहयोग|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

उत्तरकाशी। “थैंक यू नेचर अभियान” अब जनसहभागिता और प्रशासनिक सहयोग के नए आयाम स्थापित कर रहा है। पंचायती राज विभाग और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम झाला में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए खंड विकास अधिकारी के माध्यम से कचरा वाहन और सफाई कर्मियों को गांव भेजा। नगर पंचायत कर्मचारियों ने भी सफाई कार्य में भागीदारी की। अभियान के तहत एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग सेंटर भेजा गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला ने बताया कि “थैंक यू नेचर अभियान” लगातार जनसहभागिता से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा, “जब प्रशासन, पंचायत और जनता एकजुट होकर काम करती है, तो बदलाव निश्चित होता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के विस्तार के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम झाला को ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया है। इस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि एक मास्टर प्लान तैयार कर ग्राम झाला को स्वच्छता के क्षेत्र में उदाहरणीय गांव बनाया जाएगा।

ग्राम प्रधान ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल कचरा उठाना नहीं, बल्कि लोगों की सोच बदलना है। जब गांववासी अपने परिवेश को धन्यवाद देंगे, तभी प्रकृति भी हमें आशीर्वाद देगी कृ यही थैंक यू नेचर अभियान का वास्तविक उद्देश्य है।”

ad12

अभियान में युवक मंगल दल झाला, स्थानीय होटल व्यवसायी और ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस पहल को समय-समय पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त होता रहा है। जिला प्रशासन के समर्थन से “थैंक यू नेचर अभियान” को नई ऊर्जा मिली है। जल्द ही ग्राम झाला को ‘स्वच्छता मॉडल गांव’ के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *