हाल-ए-मौसम|अब और ठंडा होने जा रहा मौसम| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने से सर्दी बढ़ेगी। 19 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी जिले के साथ ही देहरादून के कई इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 20 जनवरी को भी मौसम इसी प्रकार का रहेगा। पर्वतीय जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी।

21 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में बहुत हल्की से हल्की बारिश और 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी का अनुमान है। इसके बाद 22 जनवरी को गढ़वाल और कुमाऊं के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश होगी। वहीं, बर्फबारी और नीचले इलाकों तक पहुंच सकताी है। यानी कि 2200 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई पर बर्फबारी का अनुमान है। 23 जनवरी को बारिश का क्रम कुछ तेज होगा और राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही 2200 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।