Laldhang News…CO ने किया थाने का निरीक्षण और पाया ये गया ये| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा
क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी ने को थाना श्यामपुर हरिद्वार का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी नगर महोदय का थाना पर आगमन होने पर सलामी गार्द द्वारा अभिवादन किया गया महोदय द्वारा सलामी गार्द मे नियुक्त कार्मिको का बारीकी से निरीक्षण किया गया सभी कर्मचारियों का टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना पर मौजूद आर्म्स एम्युनेशन व अन्य सरकारी सम्पति का मुताबिक जीपी लिस्ट के बारीकी से निरीक्षण किया गया थाना पर उपलब्ध हथियारो को अधिनस्त कार्मिको से खुलवाया एवं जुडाया गया उपलब्ध क्राइम किट बाक्स का अनिवार्य रूप से आपराधिक घटनाओ मे प्रयुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया थाना अभिलेखों के रख-रखाव व प्रविष्टियों की बारीकी से जांच की गयी लम्बित प्रकरणो की जांच तत्काल पूर्ण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये एवं अभिलेखो की प्रविष्टियां अपडेट रखे जाने हेतु कार्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया।
वर्तमान मे प्रचिलित विभिन्न पोर्टलो पर प्राप्त शिकायतो का समयवधि के भीतर निस्तारण किये जाने हेतु समस्त जांचकर्ताओ/विवेचको को निर्देशित किया गया।
थाना श्यामपुर के मालगृह का निरीक्षण करने पर माल मुकदमाती वर्षवार कालमो मे रखे गये है।मालगृह मे माल मुकदमाती सुव्यवस्थित रूप से रखे गये रख-रखाव उच्चकोटी का पाया गया माल मुकदमाती रजिस्ट्र मे सभी प्रविष्टिया अपडेट पायी गयी।

112 की सूचना प्राप्त होने पर रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखें समय पर पहुंचने से हम एक छोटी सी घटना को बड़ा होने से रोक सकते हैं। लिहाज 112 का रिस्पांस टाईम तीव्र रखे जाने हेतु निर्दशित किया गया।
महोदय द्वारा निर्देशित किया की रात्रि डयूटी मे जाने वाले प्रत्येक कार्मिक को अनिवार्य रूप से सशष्त्र डूयटी पर भेजा जाये डयूटी के दौरान कोई भी कार्मिक मादक पदार्थ का सेवन न करे डयूटी पूर्ण निष्टा व जिम्मेदारीपूर्वक सम्पादित करे।
महोदय द्वारा थानाध्यक्ष श्यामपुर को निर्देशित किया गया कि मेस में खाने की गुणवत्ता उच्च कोटि की बनाए रखें । उच्च अधिकारियों द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का समय से अनुपालन करें थाना पर उपलब्धता के अनुसार पीटी व्यायाम ड्रिल आदि करवाते रहे ।’’’स्वस्थ शरीर स्वस्थ राष्ट्र को जन्म देता है कर्मचारियों की फिटनेस का विशेष ध्यान रखें टर्न आउट उच्चकोटि का रखे के डयूटी के दौरान निर्धारित वर्धी धारण करे।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष श्यामपुर श्री मनोज शर्मा मय अंडर ऑफिसर मय स्टाफ मौजूद रहे
