Doon News…अतिवृष्टि से देहरादून जिले को हुआ ₹211 करोड़ का नुकसान|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आपदा से हुई क्षति एवं पुनर्स्थापना कार्यों की समीक्षा बैठक की। 15 सितम्बर की रात हुई अतिवृष्टि से जनपद में अब तक लगभग ₹211 करोड़ से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। क्षति का आंकलन अभी जारी है।

बैठक में डीएम ने मझाड़, कार्लीगाड, फुलैत, छमरोली, क्यारा, सरोना, भीतरली किमाड़ी, सिल्ला, चामासारी, पुरकुल और धनोला सहित प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क और पेयजल का पुनर्स्थापन तथा घर, खेत और फसलों का त्वरित मुआवजा प्रशासन की प्राथमिकता है।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट का इंतजार किए बिना प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल व्यवस्था बनाई जाए और शासन को प्रस्ताव भेजे जाएं। लोनिवि व पीएमजीएसवाई को निर्देश दिए गए कि संपर्क विहीन गांवों को शीघ्र सड़क संपर्क से जोड़ा जाए।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग संयुक्त सर्वे कर क्षति का आंकलन करें और हैंड टू हैंड मुआवजा वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत, सड़क, पेयजल और सिंचाई सेवाओं की त्वरित बहाली पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एडीएम वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राय, लोनिवि ओमपाल सिंह, यूपीसीएल जैन, जल संस्थान नमित रमोला, पीएमजीएसवाई आर.एस. गुंसाई आदि मौजूद रहे।

ad12

विभागवार क्षति का आंकलन
• लोनिवि : ₹46 करोड़
• पीएमजीएसवाई : ₹26.38 करोड़
• सिंचाई विभाग : ₹64.50 करोड़
• पेयजल निगम : ₹18.23 करोड़
• जल संस्थान : ₹13.31 करोड़
• विद्युत विभाग : ₹10.63 करोड़
• शिक्षा विभाग : ₹4.18 करोड़
• ग्रामीण विकास विभाग : ₹4.15 करोड़
• कृषि विभाग : ₹54 लाख
• उद्यान विभाग : ₹8.78 लाख
• स्वास्थ्य विभाग : ₹35 लाख
• समस्त विकासखण्ड : ₹9.23 करोड़
• एनएचआई (फनवैली के पास जाखन पुल एप्रोच) : ₹13.46 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *