Laldhang News…इन ग्रामीणों के मकान में गिरी आकाशीय बिजली और फिर……| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
लालढांग क्षेत्र के कटेबड़ गांव में रात को हो रही बारिश के दौरान कड़क रही बिजली कामेंद्र सिंह व बख्शीश सिंह के मकान पर गिरी।जिससे बिजली गिरने के दौरान भारी धमाका हुआ।जिससे परिवार के लोग डर गए।कामेंद्र सिंह ने बताया कि रात को करीब ग्यारह बजे बिजली कड़कने के साथ ही बिजली के खम्बे पर बिजली गिरी ओर केबिल के सहारे घर के अंदर लगा बोर्ड पर घमाका हुआ और बिजली का बोर्ड भी टूटकर गिर गए।


घर मे टीवी, फ्रिज व पंखे व बिजली उपकरण जल गए और छत में भी दरार पड़ गई।बिजली गिरने के समय बिजली गुल थी ।बिजली गिरने से आसपास रहने वाले कोमल सिंह, मोहकम सिंह, व सुरेश सिंह के बिजली के उपकरण यहाँ तक की मोबाइल के चार्जर भी फुंक गए। हर रोज हो रही भारी बारिश आसमान में कड़क रही बिजली से लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।वही टाटवाला गांव में मंगलवार की रात को आठ बजे हरपाल सिंह के घर मे बिजली गिरने से बिजली के बल्ब पंखे, इन्वर्टर, टुल्लू पम्प वैगरह सब फूक गए धमाके से साथ अंधेरा छा गया।
