Laldhang News…..अजगर से ग्रामीणों को खूब डराया| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में ग्रामीण डरे-सहमे हुये हैं। यहां कभी हाथी आ धमक रहा है तो कभी अजगर। इससे ग्रामीणों की सांसे थम जाती हैं। इस बार अजगर ने ग्रामीणों को खूब डराया है। आइये आपको सीधे खबर पर लिये चलते हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, माऊखाता गांव व चमरिया गांव के बीच यह बरसाती नाला बरसात के दिनों में उफान पर रहता हैं इसी नाले में अजगर बहता हुआ आया माऊखाता के पास ही बनी गोशाला के पास किनारे लग गया ।बस्ती के बीच अजगर देखकर लोगो को भय सताने लगा तभी ग्रामीण मनोज कुमार ने वन विभाग को सूचना देकर बताया गया कि ग्राम चमरिया माऊखाता में एक गौशाला में एक विशाल अजगर घुस गया है सूचना पाते ही कोटावाली अनुभाग के वन दरोगा हनुमंत प्रसाद द्विवेदी आरक्षी सोनू कुमार सुनील कुमार टीम सहित मौके पर विशाल अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
