ऋषिकेशः एनडीएस. में धूमधाम से मनाया गया आजादी का महोत्सव|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्यों से मनमोहा।

शुक्रवार को श्यामपुर स्थित एनडीएस स्कूल में महंत बाबा राम सिंह महाराज, संत जोध सिंह महाराज, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी पंवार की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद छात्रा सानवी ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता ’हो जन्म दोबारा तो भारत वतन मिले’ का पाठ किया। आकांक्षी पुंडीर ने भाषण से स्वतंत्रता का महत्व बताया।

विद्यालय के गायन समूह ने ’भई जीत मेरी, कृपा काल तेरी’ शबद और ’नित्य वंदे मातरम का गान होना चाहिए’ देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

ad12

समापन पर महंत बाबा राम सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि को सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने विचार रखे। इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *