हिल स्टेट्स के लिए बने अलग से विमानन नीति |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Civil Aviation Conference 2025 Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागर विमानन सम्मेलन के दौरान पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक ‘पर्वतीय विमानन नीति’ बनाने की मांग रखी। कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों के लिए जीवन बन चुकी है।

शुक्रवार को नागर विमानन सम्मेलन 2025 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और उत्तर भारत के विमानन मंत्रियां का स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि उड़ान योजना के माध्यम से छोटे शहरों और दुर्गम क्षेत्रों को हवाई संपर्क से जोड़कर न केवल आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सुलभ हुई, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट्स का विकास किया जा रहा है, जिनमें से 12 पर सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। कहा कि हेली सेवाएं उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि जीवन रेखा बन चुकी हैं। चाहे आपदा प्रबंधन हो, स्वास्थ्य सेवाएं हों या तीर्थयात्रा, हेलीकॉप्टर सेवाओं ने इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुविधा प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से पर्वतीय राज्यों के लिए एक पृथक “पर्वतीय विमानन नीति” बनाने की मांग की। जिसमें विशेष वित्तीय सहायता, संचालन के लिए सब्सिडी, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए उपयुक्त एटीसी नेटवर्क, सटीक मौसम पूर्वानुमान, स्लॉटिंग और आपदा पूर्व तैयारी जैसे प्रावधान शामिल हों।

ad12

मुख्यमंत्री ने हेली ऑपरेटरों से भी पर्वतीय उड़ानों के लिए विशेष पायलट प्रशिक्षण, सुरक्षा मानकों का कठोर पालन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। मौके पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के गौतम कुमार, हरियाणा के विपुल गोयल, उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *