Uttarakhand Weather: आफत की बारिश| सात जिलों में रेड अलर्ट| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट कर दिया है। खबर है कि कई जगह हाईवे बंद हो गये हैं और यह भी खबर आ रही कि अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है। बहरहाल, ऐसे में बिगडते मौसम में सावधान रहने की नितांत आवश्यकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। आज से अगले तीन दिन तक प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि अन्य कई जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून से लेकर एक जुलाई तक दून समेत टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आफत की बारिश

ad12

जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के भी कुछ हिस्सों में कई दौर की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में जलभराव, भूस्खलन होने के साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में दिन के साथ रात के समय भी अधिक सतर्क रहें और नदी-नालों के आसपास जाने से परहेज करें। इसके अलावा आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *