Haridwar News…बच्चों ने किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। शिव मंदिर समिति (रजि) शिवालिक नगर की ओर से आयोजित समर कैंप में समापन समारोह में बच्चों ने हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना कार्यक्रम मूल शानदार प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा।

गौरतलब है कि श्री शिव मंदिर समिति रजि शिवालिक नगर की ओर से समर कैंप के समापन समारोह में शामिल बच्चों एवं उनकी माताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समति के अध्यक्ष अनिल कुमार माथुर ने कहा कि श्री शिव मन्दिर समीति की ओर से यह समर कैंप प्र पिछले 9 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। बच्चों की आयु एवं अभिरुचि का ध्यान में रखते हुए देखते हुए उन्हें तीन वर्गों कक्षा एक से तीन, कक्षा चार से छह और कक्षा सात से नौ वर्गों में बांट कर योग, सनातन धर्म व सामान्य ज्ञान, कला एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही बच्चों को योगा के माध्यम से शारीरिक विकास के साथ अनुशासित जीवन जीने की कला भी सिखाई जाती है।

कार्यक्रम संयोजक रेखा सिंघल ने कहा कि भावी पीढ़ी को संस्कृति, संस्कार सनातन धर्म सहित सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है । इस कड़ी में रविवार, को शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर में 2 जून 2025 से चल रहे समर कैंप का समापन प्रतिभा सम्पन्न बच्चों तथा उनको माताओं को पुरस्कृत कर किया गया। संस्था के महासचिव शशि भूषण पांडेय ने कहा कि समर कैप के माध्यम से बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। सनातन संस्कृति एवं संस्कारों की जानकारी दी जा रही है। बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए 17 जून को क्विज कराया गया। कला व क्राफ्ट की प्रतियोगिताएं सभी बच्चों के लिए अनिवार्य थी। बच्चों ने बढ़‌ चढ़ कर अपनी रचनात्मकता व कलात्मकता का परिचय दिया एवं पुरस्कार जीता।

समिति के उपाध्यक्ष अशोक मेहता ने कहा कि कि प्रतिभागी बच्चों की माताओं के लिए “वंदनवार बनाओं” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिन माताओं से अपनी प्रतिभा को उजागर करते हुए बहुत ही आकर्ष वंदनवार बनायी। सभी को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि समर कैंप सम्मान समारोह का शुभारंभ समारोह का आरम्भ गणेश भजन से किया गया। प्रतिभागी बच्चों की माताओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बच्चों ने योग के विभिन्न आसन कर खूब तालियां बटोरी। बच्चों ने चार ग्रुप बनाकर अपनी नृत्यकला से सबको मोहित कर दिया बच्चों ने सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने राष्ट्रप्रेम को कविता सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

ad12

इस मौके पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार माथुर ने प्रतियोगिताओं के निर्वाचिक मंडल में उपस्थित विभिन्न स्कूलों से आई अध्यापिकाओ को सम्मानित किया। महासचिव शशि भूषण पाण्डे, महामंत्री मंदिर समीति ने सभी बच्चों को तथा समर कैम्प में अपना समय देने वाली रेखा सिंघल, प्रीति गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल व सरस्वती पुण्डीर को धन्यवाद किया। उपाध्यक्ष अशोक मेहता सचिव रामव्रत कुशवाहा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद लिया। इस मौके पर सचिव हरिनाम कटियार, सचिव रामकुमार चौहान, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सक्सेना, संयुक्त सचिव ओंकारनाथ सदस्य अजय मलिक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *