International Yoga Day…..बदरी-केदार में भी साधकों ने किया योगाभ्यास|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

International Yoga Day : गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बदरीनाथ, केदारनाथ और नृसिंह मंदिर जोशीमठ में विभिन्न विभागों, संगठनों और स्कूली बच्चों ने योगाचार्यों के सानिध्य में विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया। योग गुरुओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही जीवन के लिए योग को जरूरी बताया।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ में बदरीनाथ मंदिर परिसर में बीकेटीसी और आयुष विभाग द्वारा आयोजित योगाभ्यास का शुभारंभ प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने किया। जिसके बाद साधकों ने विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया। कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानों ने भी प्रतिभाग किया।

मौके पर किशोर पंवार, आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डा. त्रिलोक सिंह रावत, योग गुरु नरेंद्र सिंह, आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट वाईपी जोशी, डा. ऋतु गुंज्याल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, रविंद्र भट्ट, कुलदीप भट्ट, धीरज पंचभैया, ऋतु अधिकारी, गोविंद सिंह राणा, चंद्रमोहन बड़वाल, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

केदारनाथ में पुजारी बागेश लिंग ने कार्यक्रम की शुरुआत की। योग अनुदेशक अरविंद शुक्ला व सर्वेश तिवारी ने साधकों को योगाभ्यास कराया। मौके पर आयुष विभाग से डा. शुप्रभ दास, डा. प्रमोद शुक्ला, राजकुमार तिवारी, औंकार शुक्ला, डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवान, स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

ad12

नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में अंतर्राष्ट्रीय बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश्वरी शाह, भुवन उनियाल, गिरीश चौहान, विजेंद्र बिष्ट, संदीप कपरवाण, भूपेंद्र राणा, सुशील डिमरी, आशुतोष शुक्ला, राकेश झिंक्वाण, माधव प्रसाद सेमवाल, रमेश डिमरी, भगवती प्रसाद नंबूरी, मुकेश डिमरी, लक्ष्मण सिंह रावत, कृष्णमणि थपलियाल, रोहिणी रावत, बबली राणा, लक्ष्मी शाह, कलम सिंह राणा, मुकेश कुमार, समीर डिमरी, नैन सिंह भंडारी, सुखदेव महिपाल, दीपक शाह, सौरभ राणा, अनिल सकलानी, सुषमा डिमरी, कुशल लाल लोहानी, मुरली सिंह राणा, आरती शाह, आशीष डिमरी, ललित खंडूरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *