Earthquake..डोल उठी देवभूमि | उत्तराखंड में भूकंप| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Uttarakhand today at 8:33 am (IST): National Center for Seismology (NCS)
Earthquake in uttrakhand देवभूमि उत्तराखंड की धरती डोल उठी। रविवार को राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी, बड़कोट, टिहरी और मसूरी की धरती भूकंप से डोल उठी। रविवार की सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भूकंप Earthquake आया। National Center for Seismology (NCS)
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। National Center for Seismology (NCS)