Haridwar News…इस अस्पताल में हर बुधवार को Free OPD|Call 9917061990 & 9837570905
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
हरिद्वार में अब हर बुधवार को निशुल्क ओपीडी की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से परामर्श दिया जायेगाा। साथ ही सुविधाओं में छूट भी मिलेगी।

हरिद्वार स्थित कमलेश मेमोरियल हाॅस्पिटल ने यह नेक कार्य शुरू किया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी मीडिया जानकारी में यह जानकारी देते हुये बताया गया है कि जनरल फिजिशियन डा राजीव त्यागी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा वीनू जयसिंह बहल कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट डा सृष्टि त्यागी और मनारोग विशेषज्ञ व साइकोलोजिस्ट डा प्रेमलता जुयाल अपनी सेवायें देंगी। माना जा रहा है कि भविष्य में अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवायें देंगे।
बहरहाल, कमलेश मेमोरियल हाॅस्पिटल की यह पहल बेहद सराहनीय है। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। अधिक व विस्तृत जानकारी के लिये 9917061990 और 9837570905 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।