Pauri Garhwal : देवलगढ़ मंदिर का पुराना स्वरूप रहे यथावत्ः DM|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Pauri Garhwal : पौड़ी। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत देवलगढ़ स्थित प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्यों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए एक समिति गठित करें, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, संस्कृति विभाग व अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। कहा कि इस कार्य में स्थानीय हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए एक सलाहकारी संस्था भी गठित की जाए।डीएम डॉ चौहान ने कहा कि अवसंरचनात्मक डिज़ाइन में कोई कमी न रहे। इस परियोजना से कोई समझौता न किया जाए। इसके लिए किसी प्रतिष्ठित संस्था को कार्य में संलग्न किया जाए। कहा कि पूर्व में बनी डीपीआर की तकनीकी समीक्षा कर विशेषज्ञ तकनीकी संस्था के समन्वय से फिर डीपीआर तैयार की जाए। ताकि मंदिर के प्राचीन स्वरूप को यथावत रखते हुए विकास कार्य हो सके।
उन्होंने कहा कि कुछ अलग कार्यों को शामिल किया जाना है तो उन्हें भी डीपीआर में शामिल करें। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में भूगर्भीय सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश भी दिए, जिससे संरचना की स्थिरता एवं विकास की संभावनाओं का वैज्ञानिक आंकलन किया जा सके।
बैठक में उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, अधिशासी अभियंता एनएच राजीव सिंह, संस्कृति विभाग से प्रेमचंद ध्यानी, देवलगढ़ के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल सहित अन्य उपस्थित थे।