Haridwar News…इन दो कर्मचारी संगठनों ने की DM से मुलाकात| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड ने पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार के साथ मिलकर जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी और आशा की कि कर्मचारियों के ऊपर जिलाधिकारी महोदय का आशीर्वाद बना रहेगा ।


चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड देहरादून के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामंत्री सुनील अधिकारी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग कि जनपद हरिद्वार के समस्त कर्मचारियों को कावड़ मेला भत्ता महंगाई बढ़ने के प्रतिकार स्वरूप उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के माघ मेले भत्ते की भांति दिया जाना न्यायोचित होगा।


उन्होंने यह भी बताया कि कर्मचारियों को पिछले कावड़ मेले में ड्यूटी करने वाले राजकीय कर्मचारियों, आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय,पी आर डी, उपनल, एन एच एम कर्मचारियों को पिछले कावड़ मेले भत्ते का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है जबकि दूसरा कावड़ मेला आ गया है किंतु मेले में ड्यूटी करने वाले राजकीय कर्मचारियों आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के कर्मचारियों आयुर्वेदिक इंटर्न को मानदेय नहीं मिला है जिसके लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के पी एस के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

ad12


जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि जनपद के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को कावड़ मेला भत्ता दिए जाने हेतु अपने स्तर से प्रबल संस्तुति कर शासन/मेला प्रशाशन को भेजने की कृपा करेंगे जिससे कि सभी संवर्गों को कावड़ मेला भत्ता का लाभ मिल सके सभी अधिकारी कर्मचारी आपके आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *