Haridwar News…भव्य समारोह के साथ होगा हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्षों की यात्रा का वर्णन: धर्मेंद्र चौधरी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। पत्रकारों की सम्मानित संस्था प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से भव्य एवं दिव्य कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन किया जा रहा। वर्ष भर में पांच कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हर कार्यक्रम में देशभर की नामचीन पत्रकार हस्तियां शामिल होंगी और हिंदी पत्रकारिता के गौरवशाली 200 वर्षों यात्रा पर विचार मंथन किया जाएगा।


बताते चलें कि सोमवार को प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से हिंदी पत्रकारिता की 200 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को यादगार बनाने के लिए भव्य एवं दिव्य आयोजन कराने पर सहमति बन गई है। सर्वसम्मति से प्रेस क्लब के संस्थापक एवं स्थाई सदस्य सुनील दत्त पाण्डेय को मुख्य संयोजक चुना गया है। वहीं परामर्शदात्री समिति में प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल, स्थायी सदस्य कौशल सिखौला, गोपाल रावत, एनयूजे आई उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य एवं रजनीकांत शुक्ला शामिल किया गया हैं।

इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि उनके कार्यकाल में हिंदी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब, हरिद्वार की ओर से कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। प्रेस क्लब की ओर से वर्ष भर में पांच कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसमें से अंतिम कार्यक्रम आगामी 30 मई 2026 को पत्रकारिता पर आयोजित किया जाएगा। धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में देशभर के नामचीन पत्रकारों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रेस क्लब, हरिद्वार के सभी 122 सदस्यों की भागीदारी से कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रेस क्लब, हरिद्वार कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित हो चुका है।

ad12

उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता के इतिहास, विकास और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालेगा। इसमें कई महत्वपूर्ण हस्तियां और पत्रकार शामिल होंगे, जो हिंदी पत्रकारिता के योगदान के बारे में बात करेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदी पत्रकारिता के महत्व को उजागर करना और इसके भविष्य के बारे में विचार करना है। बैठक में प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, कार्यकारी महामंत्री हिमांशु द्विवेदी, डॉ शिव शंकर जायसवाल, आदेश त्यागी, गोपाल रावत, कौशल सिखौला, संजय आर्य, रमेश खन्ना, विकास झा, बृजेन्द्र हर्ष, अमित शर्मा, मुकेश वर्मा, डॉ प्रदीप जोशी, मनोज रावत, संदीप शर्मा, सुभाष कपिल, मयूर सैनी, बृजपाल सिंह, अमित गुप्ता, महेश पारिक , रामकुमार शर्मा, सुनील दत्त पाण्डेय, रजनीकांत शुक्ला, डॉ शिवा अग्रवाल, बालकृष्ण शास्त्री, संदीप रावत, कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी, आशु शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *