Uttarakhand News…शराब की 06 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, यह है मामला|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-
देहरादून। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहर में शराब की दुकानें शिफ्ट करने के आदेश की अवेहलना पर जिलाधिकारी ने संबंधित 06 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
बता दें कि डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में 27 मार्च 2025 को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के अलग-अलग जगहों पर सड़क सुरक्षा को लेकर 06 दुकानों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। जिनमें जीएमएस रोड, बिंदालपुल चकराता रोड-2, डालनवाला निकट परेड ग्रांउड, अधोईवाला चूना भट्टा देशी-विदेशी, करनपुर परेडग्राउंड स्थित मदिरा की दुकानें शामिल थी।

पुलिस प्रशासन के प्रस्ताव पर डीएम द्वारा यातायात व्यवधान और जनसुरक्षा के दृष्टिगत शराब की 06 दुकानों को एक सप्ताह में हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन संबंधित संचालकों द्वारा आदेश की अवेहलना की गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी 06 दुकानों के लाईसेंस निलंबित कर दिए है। डीएम बंसल ने कहा कि जनसुरक्षा के मामले में कोई अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।