Pauri News.. पूर्व CM ” TSR ” हुये नतमस्तक| ” दरबार ” में लगायी हाजिरी| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


अपने पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम चोपड़ा में धर्म-अध्यात्म की ज्ञान सरिता प्रवाहित हो रही है। यहां द्वारीखाल प्रमुख महेेंद्र राणा परिवार की ओर से आयोजित आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के दर्शन को हर कोई लालायित है। यहां नेतानगरी भी नतमस्तक हो रखी है। कई राजनीति दिग्गज यहां कन्हैया के दरबार में माथा टेक चुके हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कान्हा के दरबार पहुंचे और मन-वांछित फल की कामना की। पूर्व विधायक मुकेश कोहली भी दरबार पहुंचे और माथा टेकर सकल मनोरथ सिद्ध होने की कामना की है।

विकासखंड कल्जीखाल के चोपड़ा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में श्रीमद् भागवत कथा का वचन सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं तो वहीं श्रद्धालुओं के साथ राजनीतिक दलों के दिगज नेता लोग भी आ रहे हैं। और आएंगे भी क्यों नही कथा आयोजक यजमान राणा दंपती हैं। जो नयार पार और नयार वार की दोनो ब्लॉकों के प्रमुख भी हैं और फिर प्रमुख दंपत्ति की दोनो सभी राजनैतिक दलों के साथ पूरे प्रदेश में अपना विशेष संबंध हैं। कथा श्रवण करने आएं|

कथा में बोले टीएसआर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

कल्जीखाल ब्लाक के चोपड़ा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में ज्ञान सरिता प्रवाहित हो रही है। दरबार में पहुचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवमुमि का देवत्व बनानें के लिए अपनें बच्चों को संस्कार दिलाने की आवश्यकता है यह बात पूर्व मुख्य मंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी नें कथा में सम्मिलित होकर अपनें उद्बोधन में कही । उन्होंने कहा कि यह कथा अपनें में एक अलग सी समाज जोड़ने का काम कर रही तभी कहते हैं धर्म जोड़ता है जहां सभी दिग्गज सरकार पार्टी व समाजिक सरोकारों से जुड़े तथा अधिकारी वर्ग सभी पहूंच रहे है। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगांई ने कहा कि कर्म मनुष्य की सबसे बड़ी सम्पत्ति है! कर्माे से ही पशुता और मनुष्यता का भेद पता चलता है! पशुओं मे विचार करने एवं निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती है! ’परमात्मा का मनुष्य को बहुत बड़ा वरदान मिला है, कि वह कर्म, लगन, इच्छा शक्ति, पुरुषार्थ आदि के द्वारा जो पाना चाहे प्राप्त कर सकता है! ’श्रेष्ठ कर्माे से मनुष्य पुरुष से पुरूषोत्तम बन सकता है! वेद इसका प्रमाण है|

उत्तराखंड लोक भाषा संस्कृति के पतंगा फराने वाले वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गांव प्रेस क्लब पौड़ी के अध्यक्षा वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार डॉ वितेश्वर बलोधी,अजय रावत अजय,सूरज कुकरेती, राजनैतिक दलों में आज कथा श्रवण करने ब्लॉक प्रमुख कालसी देहरादून मटोली सिंह चौहान, प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी,जिला पंचायत सदस्य गढकोट संजय डबराल,कांग्रेस महिला नेत्री कोटद्वार रजना रावत,भाजपा की प्रदेश कार्य करणी सदस्य सुमनलता ध्यानी,मां भुवनेश्वरी मंदिर मिशन ट्रस्ट की पूरी कार्य करणी सहित कई समाजिक,राजनैतिक दलों एवं कई विकास खंड के पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारी अधिकारीगण भी कथा श्रवण करने चोपड़ा गांव पहुंचे तथा व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया।

साथ ही कथा श्रवण करने सभी प्रमुख व्यक्तियों का कथा श्रवण के दौरान बीच – बीच में व्यासपीठ की तरफ से कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा एवं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा प्रेम प्रकाश कुकरेती द्वारा आंगतूंगो का अंग वस्त्र ओढ़कर स्वागत किया गया। यह श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आयोजन प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा द्वारा अपनी सास ससुर और प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा एवं उनके बड़े भाई मतवार सिंह राणा छोटे भाई मुकेश राणा द्वारा अपनी माता पिता एवं पित्रों की स्मृति में चोपड़ा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा व्यास आचार्य शिव प्रसाद मंमगांई द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है।

ad12


उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कन्हैया के दरबार पहुंचे और उन्होंने भी दरबार मे माथा टेककर आशीष लिया। कथा का अमृतपान करने पूर्व विधायक मुकेश कोहली भी दरबार पहुंचे। कथा का अमृतपान करने वालों में पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेंद्र कुमार,कनिष्ठ प्रमूख अर्जुन सिंह पटवाल,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह रावत,राकेश असवाल,द्वारीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, संजीव जुयाल,सौरभ डोबरियाल,राकेश नैथानी,संतोष रावत,अशोक रावत, दिगंबर रावत,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *