शिविर में पेयजल बिलों को किया सही|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Rishikesh News : ऋषिकेश। नगर निगम पार्षदों की पहल पर इंदिरानगर में जल संस्थान ने शिविर आयोजित कर बढ़े हुए पेयजल बिलों को सही किया। इस दौरान इंदिरानगर, नेहरुग्राम, अंकुर गैस एजेंसी और प्रगति विहार वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे।

पेयजल के बढ़े हुए बिलों की शिकायतों पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और संजय बिष्ट ने जल संस्थान के अधिकारियों से क्षेत्र में शिविर लगाने की पहल की। सोमवार को इंदिरानगर में आयोजित शिविर के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों के बढ़े हुए पेयजल बिलों की राशि को कम किया।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पेयजल उपभोक्ता अगले सात दिनों में बिलों की गड़बड़ियों को को ठीक करा लें। बताया कि क्षेत्र में गर्मियों के मद्देनजर पेयजल आपूर्ति पूरी व्यवस्था की गई है।
मौके पर भाजपा नेता ज्योति सजवाण, जल संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम तोमर, जूनियर इंजीनियर पिंकीचंद, सहायक लिपिक देवेंद्र गुप्ता, जूनियर इंजीनियर निधि डंगवाल, लाइनमैन नीटू शर्मा, ब्रज सिंह बिष्ट मनोहर सिंह रावत, कुशलानंद थपलियाल, देवी प्रसाद भट्ट, पूरण सिंह नेगी, दिनेश शर्मा, संदीप हटवाल, दीपक गुप्ता, सरला रतुड़ी, आरती बिष्ट, कुसुम कंडवाल, रंजन अंथवाल, हर्षित, अंकित सैनी, अमित पाल आदि मौजूद रहे।