Nainital में पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नैनीताल (Nainital) स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल ( Enemy Property Metropole Hotel Complex ) परिसर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखंड सरकार को आवंटित कर दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को पत्र द्वारा इसकी जानकारी दी है। धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से नैनीताल में पार्किंग की समस्या को देखते हुए शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर के खुले स्थान को पार्किंग के लिए अस्थायी रूप से आवंटित करने का अनुरोध किया था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके आग्रह को स्वीकार कर नैनीताल स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखंड सरकार को आवंटित कर दिया है।

ad12

इस निर्णय से नैनीताल में पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। पार्किंग की बढ़ती समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *