munikireti: Manasvi, Sandhya and Niharika’s art was top|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

munikireti: Manasvi, Sandhya and Niharika’s art was top ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में उत्तराखंड कला एवं साहित्य मंच की ओर से पहली अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में मनस्वी कोठारी, जूनियर में संध्या और सीनियर में निहारिका भट्ट अव्वल रहे। विजेताओं को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सम्मानित किया।

शनिवार को मुनिकीरेती में आयोजित कला प्रतियोगिता में मुनिकीरेती, ढालवाला और ऋषिकेश के विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन, जूनियर ने उत्तराखंड का पारंपरिक त्यौहार व वेशभूषा और सीनियर छात्रों ने देवभूमि उत्तराखंड की लोक कला विषयों पर सुंदर चित्र बनाए।

प्रतियोगिता के सभी वर्गों के पांच विजेता चुने गए। प्राइमरी में मनस्वी कोठारी, आरव कोटनाला, खुशी बिष्ट, जाह्नवी बिष्ट, सृष्टि जगूड़ी, जूनियर में संध्या, हंशिका, वैष्णवी, वैष्णवी कुड़ियाल, नेहा और सीनियर में निहारिका भट्ट, श्रुति शास्त्री, सूरज, अनुष्का, विपिन कपसूड़ी को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों ने मोमेंटों, ड्राइंग किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ad12

कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण पोखरियाल ने किया। मौके पर सभासद स्वाती पोखरियाल, ब्रिजेश गिरी, विनोद सकलानी, रोहित गोडियाल, सचिन पैन्यूली, कैलाश चंद सेमवाल, जितेंद्र सिंह सजवाण, मंच के अध्यक्ष अनिल कुकरेती, संयोजक गोपाल भटनागर, महेश चिटकारिया, शगुन भटनागर, दीपा भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *