Bad News…कार और कांटेनर ट्रक की टक्कर| दो की मौत| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बुरी खबर है। खबर है कि हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर चिड़ियापुर के पास कार और कांटेनर ट्रक की भयंकर टक्कर हो गयी, जिसमें कार सवार दो युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह से वापस हिमाचल लौट रहे थे।
दुर्घटना इतनी दर्दनाक रही कि कार टक्कर के बाद कंटेनर के आगे 50 मीटर तक घिसती चली गई और दोनो युवक कार मे बुरी तरह फंस गए।
सूचना पाकर मौके मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से गाडी की खिड़की को काटकर शवों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल मोर्चरी मे रखवा दिया है। परिजनों को सूचना कर दी गई। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ओवर टेक करने को लेकर दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा है। शवो को मोर्चरी मे रखबा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई।